उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की सेकेंड वेव को हराएगा अयोध्या जिला प्रशासन, बनाई रणनीति - अयोध्या में कोरोना केस

यूपी के अयोध्या में कोरोना को लेकर जिलाधिकारी ने मीटिंग की. मीटिंग में कई विभागों के अधिकारी, धर्मगुरु, सामाजिक संगठन, आमजन और व्यापार मंडल के लोग शामिल हुए. डीएम ने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना की सेकेंड वेव को रोकना है.

कोरोना की सेकेंड वेव को हराएगा अयोध्या जिला प्रशासन
कोरोना की सेकेंड वेव को हराएगा अयोध्या जिला प्रशासन

By

Published : Nov 27, 2020, 7:42 PM IST

अयोध्याः कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन एक बार फिर से अलर्ट हो गया है. इस बेहद गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सरकारी गतिविधियों के अलावा आम जनता,सामाजिक संगठन,धार्मिक संगठन और सरकारी विभाग के उन अमलों को भी इस अभियान में शामिल कर लिया है, जिनका रोजाना आम पब्लिक के बीच आना जाना है.

कोविड को लेकर डीएम ने की मीटिंग
डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने एवं कराने के लिए समाज के विभिन्न लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सरकारी विभागों के अलावा व्यापार मंडल, सन्त समाज, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, रेलवे, आईएमए, जिला बार एसोसिएशन आदि विभाग के मुख्य रूप से विभिन्न धर्म के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.

धर्म गुरुओं से किया आग्रह
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग बीते 23 मार्च से कोविड-19 महामारी से बचने के लिए कार्य कर रहे हैं. इसमें सभी का सहयोग मिला है लेकिन हमे और सहयोग की आवश्यकता है, जिसमें मास्क पहनने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने और दो गज की दूरी मेनटेन करने में अपनी अहम भूमिका निभाना है. धर्मगुरु अपने-अपने अनुयायियों से बिना मास्क मंदिर-मस्जिद न आने की अपील करें.

कोविड हेल्प डेस्क बनाएं
उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क बनाएं साथ ही सेनेटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था भी की जाये. दिल्ली सहित अन्य प्रदेशो से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन, रोडवेज पर भी चेकिंग की जाये. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस कर्मचारी भी होंगे.

डीआईजी ने मांगा जनता का साथ
डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि जनपद को कोरोना मुक्त करने की जिम्मेदारी आप सभी अयोध्या वासियों की है. हम अधिकारी लोग आप के फैसीलेटर हैं, हमारा मुख्य उद्देश्य आपके सहयोग में आपको बेहतर शासन देना, कानून स्थापित करना. उन्होंने कहा कि हम सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है. इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाये.

बेहिचक आएं और कोविड जांच करायेंः सीएमओ
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने कहा कि अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी, यूपीएचसी, जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज आदि में चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था हैं. कोई भी जाकर अपना कोविड टेस्ट करा सकता है. उसे पूरी सुविधा दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details