अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मंगलवार को सक्रिय नजर आए. उन्होंने स्वयं अपने दफ्तर से लेकर कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान 194 अधिकारी और कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद रहे. डीएम ने इनके वेतन काटने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.
मंडल आयुक्त अयोध्या एमपी अग्रवाल ने जनपद के कई सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया और ड्यूटी से गैरहाजिर कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई. वहीं, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने दफ्तर से लेकर कई सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 194 अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गाटब मिले. इनका वेतन काटने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश डीएम ने दिए हैं. डीएम के औचक निरीक्षण को लेकर पूरे दिन प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा रहा.
इन दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी मिले नदराद
डीएम के निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट में 21 और सिंचाई विभाग में 16 अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. वहीं, अपर जिला अधिकारी नगर वैभव शर्मा द्वारा जिला पूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया गया. सभी कर्मचारी मौजूद मिले. इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया. यहां 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इसी कड़ी में पूरे जनपद में हुए निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 4, विद्युत खंड प्रथम में पांच, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में 9 और कर्मचारी ब्लॉक कार्यालय में 8 कर्मचारी गायब मिले.