उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिलाधिकारी ने अयोध्या के एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण - जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

जिलाधिकारी के साथ पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वार्डों में चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर भ्रमण किया जा रहा है. वर्तमान में एक पुरुष व तीन महिला कुल चार मरीज भर्ती हैं. इनमें से 02 मरीजों का इलाज आईसीयू में एक का एएनसी और एक का पीएनसी में चल रहा है. चिकित्सा महाविद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई.

जिलाधिकारी ने एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Dec 5, 2020, 1:27 PM IST

अयोध्याःजिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राजर्षि दशरथ स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, दर्शन नगर स्थितएल-2 संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष में लगे सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई एवं चिकित्सकों के भ्रमण के समय का अवलोकन किया.

चिकित्सा महाविद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वार्डों में चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर भ्रमण किया जा रहा है. वर्तमान में एक पुरुष व तीन महिला कुल चार मरीज भर्ती हैं. इनमें से 02 मरीजों का इलाज आईसीयू में एक का एएनसी और एक का पीएनसी में चल रहा है. चिकित्सा महाविद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक पायी गई.

जिलाधिकारी ने एल-2 अस्पताल का किया निरीक्षण
ओपीडी में आने वाले एसिम्प्टोमैटिक मरीजों का अनिवार्य रूप से कोरोना सैंपल लिया जायकोविड-19 के अन्तर्गत मृत्यु दर में वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ओपीडी में आने वाले एसिम्प्टोमैटिक मरीजों का अनिवार्य रूप से कोरोना सैम्पिल लिया जाय. साथ ही उनकी रिपोर्ट आने तक होल्डिंग वार्ड में रखकर उन्हें आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जाय जिससे मरीजों का स्वास्थ्य खराब होने से बचाया जा सके. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नेकहा कि यदि उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आती है तो उन्हें कोविड हाॅस्पिटल में शिफ्ट करके उनका समुचित इलाज किया जाय.


पोस्ट कोविड मरीजों के लिए संचालित ओपीडी का हेल्प लाइन नम्बर भी जारी

पोस्ट कोविड मरीजों हेतु संचालित ओपीडी का हेल्प लाइन नम्बर- 9044190504 भी जारी किया गया है. जिस पर कोई भी पोस्ट कोविड व्यक्ति संपर्क कर चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर सकता है. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय.

कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
महाविद्यालय में सभी विभागों की ओपीडी वर्तमान में संचालितमुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय में सभी विभागों की ओपीडी वर्तमान में संचालित हैं जहाँ पर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपनी जाँच व इलाज करा सकता है.प्रतिदिन घर-घर सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी ने घर-घर सर्वेक्षण कार्य में कमी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया. इस ओर विशेष ध्यान देने व प्रतिदिन घर-घर सर्वेक्षण की रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये. उन्होंने कोविड से प्रभावित अन्य शहरों से आने वाले लोगों की जांच के लिए सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट में कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों हेतु स्थापित होल्डिंग वार्ड का भी निरीक्षण किया, जिसमें एक बालिका भर्ती पायी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details