उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या जिला अस्पताल में मरीजों ने जमकर किया हंगामा - जिला चिकित्सालय में मरीजों ने जमकर किया हंगामा

अयोध्या जिला अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों ने जमकर हंगामा काटा. आरोप है कि डॉक्टर ओपीडी से नदारद रहते हैं. वहीं सीएमस डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है.

जिला अस्पताल में हंगामा.
जिला अस्पताल में हंगामा.

By

Published : Dec 17, 2020, 5:28 AM IST

अयोध्याः जनपद के जिला अस्पताल में बाहर से आए मरीजों ने जमकर हंगामा किया. ओपीडी डॉक्टर नदारद रहे और जो मरीज बुधवार को सुबह आठ बजे से लाइन लगाकर बैठे थे, उनके सब्र का बांध जब टूटा और वे हंगामा करने बैठ गए. काफी इंतजार के बाद भी जब ओपीडी में डॉक्टर नहीं पहुंचे तो मरीज और उनके साथ आए अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई है. कोई गोंडा से कोई बस्ती से तो कोई अयोध्या के अन्य सर्किल से जिला अस्पताल आए हुए थे. वहीं मामले पर जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसके चलते डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं बैठ पाते.

सीएमएस डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों के 46 पद हैं, लेकिन 46 की जगह केवल 22 डॉक्टर ही तैनात हैं. जिला चिकित्सालय में कई ऐसे विभाग जिसमें एक भी डॉक्टर नहीं हैं. केवल एक फिजिशियन डॉक्टर है, एक एनेस्थीसिया के डॉक्टर है.

उन्होंने कहा जिला चिकित्सालय में केवल एक फिजिशियन डॉक्टर है. एक एनेस्थीसिया के डॉक्टर है. यही नहीं जिला चिकित्सालय पुरुष और महिला चिकित्सालय को मिलाकर केवल एक ही रेडियोलॉजिस्ट है. बुधवार को 3 डॉक्टर छुट्टी पर थे. दरअसल जिला चिकित्सालय पड़ोसी जनपद गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर के मरीज पहुंचने के कारण जिला चिकित्सालय में भीड़ बढ़ जाती है. जिसको लेकर काफी दिक्कतें सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details