अयोध्या: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रशासन ने आयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है. शहर की दुकानों, प्रतिष्ठानों, गलियों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा.
नगर क्षेत्र हो रहा सैनिटाइज
लॉकडाउन के दौरान अयोध्या पहुंचने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लेकर प्रशासन गंभीर है. पूरी तरह स्कैनिंग के बाद ही होम क्वॉरंटाइन के लिए उन्हें घर भेजा जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने अयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है.