उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अग्निशमन की 10 गाड़ियां शहर को करेंगी सैनिटाइज - कोविड 19

अयोध्या जिला प्रशासन ने पूरे नगर क्षेत्र को सैनिटाइज करने की योजना बनाई है. इसके लिए अग्निशमन की 10 गाड़ियां शहर के घरों, गलियों, सड़कों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करेंगे.

अयोध्या में लॉकडाउन
जिलाधिकारी ने शहर को कराया सैनिटाइज

By

Published : Mar 29, 2020, 5:08 PM IST

अयोध्या: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रशासन ने आयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है. शहर की दुकानों, प्रतिष्ठानों, गलियों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जाएगा.

नगर क्षेत्र हो रहा सैनिटाइज
लॉकडाउन के दौरान अयोध्या पहुंचने वाले दिहाड़ी मजदूरों को लेकर प्रशासन गंभीर है. पूरी तरह स्कैनिंग के बाद ही होम क्वॉरंटाइन के लिए उन्हें घर भेजा जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन ने अयोध्या नगर क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की योजना बनाई है.

10 गाड़ियां कर रही सैनिटाइज
शहर के सैनिटाइजेशन के लिए फायर सार्विस के साथ पुलिस कर्मियों ने काम शुरू कर दिया है. अग्निशमन विभाग के पुलिसकर्मी समेत दमकल की 10 गाड़ियां जलकल विभाग के सहयोग से घरों, सड़कों और गाड़ियों को सैनिटाइज कर रही हैं.

चीफ फायर ऑफिसर आरके राय का कहना है, कि शहर को प्रतिदिन फायर सर्विस के कर्मी सैनेटाइज करने का काम करेंगे. गली, मोहल्लों, कॉलोनी और सड़कों को सैनेटाइज किया जा रहा है. किसी भी स्थान को बिना सैनेटाइज के नहीं छोड़ा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details