अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद अब मंदिर निर्माण की तैयारियां भी जोरों पर हैं. वहीं परिवहन विभाग ने भी लोगों की इस खुशी को दोगुना कर दिया है. इसके तहत अब अयोध्या का टिकट, अयोध्या धाम के नाम से ही मिलेगा. इसकी कवायद जमीनी धरातल पर भी दिखने लगी है. दरअसल जिला मुख्यालय स्थित फैजाबाद बस स्टेशन का नाम परिवहन विभाग के टिकट में अयोध्या कर दिया गया है. वहीं सरकार की तरफ से पहले ही फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया था.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी राजशेखर की ओर से जारी आदेश में अयोध्या धाम को लेकर बदलाव किए जाने लगे थे. परिवहन निगम ने बसों के ई-टिकट काटने का काम ईएमटी मशीन से किए जाने का जिम्मा प्राइवेट कंपनी ट्राइमेक्स को दिया है. परिवहन विभाग की ओर से निर्देश ट्राईमैक्स कंपनी का मुख्यालय मुंबई भेजा गया था. वहीं परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव भी कर दिए गए हैं, जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित अयोध्या बस डिपो का टिकट अब अयोध्या के नाम से और राम नगरी अयोध्या का टिकट अयोध्या धाम के नाम से बनाया जा रहा है.