अयोध्या: जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. शुक्रवार को इस घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद इलाज के दौरान एक और महिला की मौत हो गई.
बता दें कि सभी श्रद्धालु गहनागन देवस्थान से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई थी. इसमें दो महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20) और हुबराजी पत्नी पुदई (50) की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान लीलावती पत्नी अवधेश (47) की मौत हो गई.
इस हादसे में आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ मिल्कीपुर एसडीएम पहुंचे थे. पुलिस फोर्स और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना कर हादसे की जानकारी ली थी. साथ ही अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.