अयोध्या :रामनगरी में आज24 लाख दीये जलाए जाएंगे. इसी के साथ दीपोत्सव का नया कीर्तिमान भी स्थापित होगा. हर साल दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड बन रहा है. साल 2017 से यह सिलसिला चल रहा है. शनिवार को हो रहे इस कार्यक्रम में विश्व के 41 देश से 61 प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामकथा पार्क में भगवान राम का राज्याभिषेक किया. इसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.
डबल इंजन की सरकार करा रही विकास :सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि हमारे पूर्वजों ने दीप प्रज्जवलन को रेखांकित किया है. हमारी पीढ़ी बेहद सौभाग्यशाली है कि भगवान रामलला यहां विराजने के लिए आ रहे हैं. अयोध्या वासियों को भगवान राम ने खुद कहा है कि वे उनके प्रिय वासी हैं. हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि जब भगवान आ रहे हों तो 22 जनवरी को विराजमान करने के लिए उनके स्वागत की भव्य तैयारी रखी जाए. अयोध्या के लिए किसी भी तरह का योगदान जन्म और जीवन को धन्य करने वाला है. अयोध्या की महिमा को प्रभु श्रीराम ने खुद भी बखान किया है. सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अयोध्या का विकास करा रही है. दीप प्रज्जवलन का आध्यात्मिक महत्व भी है.
पुष्पक विमान से पहुंचे भगवान राम :रामकथा पार्क में 14 वर्ष वनवास काल से लौटे भगवान राम का भव्य स्वागत किया गया. पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से भगवान राम, अर्धांगिनी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या की धरा पर पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करने के लिए आगे बढ़े. रथ से भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को राम कथा पार्क में बने मंच पर लाया गया. यहां मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सरयू तट के किनारे बने अस्थायी हेलीपैड पर उतरा. सीएम ने भगवान का राजतिलक किया. सीएम के अलावा कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित वरिष्ठ संत मौजूद रहे. शाम को पुराने सरयू पुल पर भव्य आतिशबाजी करने के साथ ही मां सरयू की आरती भी उतारी जाएगी. अयोध्या के साकेत महाविद्यालय से राम कथा पार्क तक शोभायात्रा निकाली गई. जानी है. संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग की ओर से यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.