उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शास्त्रीय संगीत गायक पं. गौरीशंकर दास का निधन, शिष्यों ने भजन गाकर दी अंतिम विदाई - पंडित गौरीशंकर दास

शास्त्रीय संगीत की पहचान रहे प्रसिद्ध गायक गौरी शंकर दास उर्फ गवैया महाराज (Gauri Shankar Das or Gawaiya Maharaj) का निधन हो गया. सोमवार को उनके शिष्यों ने सरयू तट पर अंतिम विदाई दी.

गायक गौरी शंकर दास
गायक गौरी शंकर दास

By

Published : Jan 9, 2023, 6:12 PM IST

अयोध्याः जनपद में बीते करीब 5 दशक से अधिक समय से शास्त्रीय संगीत की पहचान रहे प्रसिद्ध गायक पंडित गौरीशंकर दास उर्फ गवैया महाराज (Gauri Shankar Das or Gawaiya Maharaj) का लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया है. सोमवार को उनके शिष्यों ने भजन गाकर अंतिम विदाई दी.

भजन गाकर पं. गौरी शंकर दास को दी गई अंतिम विदाई.

श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में दिवंगत गौरी शंकर महाराज के शिष्य मिथिला बिहारी दास (Mithila Bihari Das0 ने बताया कि रविवार की देर रात 2 बजे पंडित गौरीशंकर दास निधन हो गया. सोमवार की शाम अयोध्या के सरयू तट पर मां सरयू की गोद में प्रवाहित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज के कारण उन्हें लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr Ram Manohar Lohia Hospital) में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पंडित गौरीशंकर महाराज के निधन से संत समाज में शोक की लहर है. उनके निधन के बाद उनके आश्रम पर पहुंचकर अयोध्या के संतो ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. पंडित गौरीशंकर महाराज की अंतिम यात्रा सरयू तट पर पहुंची तो यहां पर भजन गाकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.


मिथिला बिहारी ने बताया कि अयोध्या में सरयू तट (Ayodhya Saryu Bank) के किनारे स्थित एक छोटे से कमरे में अपना जीवन बिताने वाले प्रसिद्ध गायक पंडित गौरी शंकर महाराज शास्त्रीय संगीत के मर्मज्ञ थे. उनके कई शिष्य राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के क्षेत्र में आज अपनी पहचान बना चुके हैं. अयोध्या के प्रमुख गायक कलाकार संत मानस दास भी उन्हीं के शिष्य हैं. वहीं, संतो की मौजूदगी में उनकी शोभा यात्रा निकाली गई. जिसके बाद सरयू की गोद में दिवंगत शास्त्रीय गायक पंडित गौरीशंकर महाराज को अंतिम विदाई दी गई.


यह भी पढ़ें- अयोध्या में रामभक्तों के स्वागत के लिए 65 करोड़ से बनेंगे भव्य द्वार

यह भी पढ़ें- अमित शाह के बयान पर राहुल ने जताया ऐतराज तो महंत राजू दास ने दिया जवाब, कही यह बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details