उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुले में शौच से मुक्त हुई अयोध्या, जानें कौन सी रैंकिंग मिली

क्यूसीआई (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) ने अयोध्या को ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग दी है. रैंकिंग की जानकारी होने पर अयोध्या के साधु-संतों और आम नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन को बधाई दी है.

अयोध्या को मिली ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग
अयोध्या को मिली ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग

By

Published : Jan 27, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:24 PM IST

अयोध्या: जिले में नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त हो गया है. जिले को क्यूसीआई (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) ने ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग दी है. इस उपलब्धि पर अयोध्या के साधु-संतों और आम नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन को बधाई दी है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही विकास की दिशा में नित नए आयाम रचने वाली इस धार्मिक नगरी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है.

खुले में शौच से मुक्त हुई अयोध्या

खुले में शौच से मुक्त हुई अयोध्या
अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अयोध्या का विकास एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में किया जा रहा है. स्वच्छता के रूप में सबसे पहले अयोध्या नगर निगम को खुले में शौच से मुक्त करना था. इस समस्या को खत्म करना नगर निगम के लिए एक चुनौती थी. शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने पिछले दो महीने में 125 सीट्स का उद्घाटन किया है.

अभी भी जारी है क्यूसीआई संस्था का सर्वेक्षण
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अभी स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. अयोध्या में क्यूसीआई (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) संस्था सर्वेक्षण कर रही है. नगर निगम क्षेत्र में बने सामुदायिक शौचालयों का उस संस्था ने निरीक्षण भी किया है. इस दौरान उनमें व्यवस्थाओं और सुविधाओं को भी देखा. नगर आयुक्त ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का संचालन आउटसोर्सिंग के द्वारा किया जा रहा है.

अयोध्या नगर निगम की पूरी टीम की मेहनत और जनता के सहयोग से जिले को ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग मिली है. अयोध्या में स्वच्छता के साथ-साथ विकास की गति भी तेज हो रही है. स्वच्छता को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जो मानक है, उसे हम जल्द ही पूरा कर लेंगे.
-विशाल सिंह, नगर आयुक्त

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details