अयोध्या: जिले में नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से पूर्ण रूप से मुक्त हो गया है. जिले को क्यूसीआई (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) ने ओडीएफ प्लस प्लस की रैंकिंग दी है. इस उपलब्धि पर अयोध्या के साधु-संतों और आम नागरिकों ने नगर निगम प्रशासन को बधाई दी है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही विकास की दिशा में नित नए आयाम रचने वाली इस धार्मिक नगरी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है.
खुले में शौच से मुक्त हुई अयोध्या
अयोध्या नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप अयोध्या का विकास एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में किया जा रहा है. स्वच्छता के रूप में सबसे पहले अयोध्या नगर निगम को खुले में शौच से मुक्त करना था. इस समस्या को खत्म करना नगर निगम के लिए एक चुनौती थी. शहरी क्षेत्र में नगर निगम ने पिछले दो महीने में 125 सीट्स का उद्घाटन किया है.