उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'रोको और खोजो' अभियान के जरिए कोविड-19 पर अंकुश लगाएगा अयोध्या प्रशासन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन 'रोको और खोजो' अभियान पर जोर दे रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संक्रमण रोकथाम के निर्देश का उल्लंघन करने पर रोजाना एक हजार से अधिक चालान काटे जा रहे हैं.

ayodhya ssp
एसएसपी आशीष तिवारी ने जानकारी दी.

By

Published : Jun 12, 2020, 5:26 PM IST

अयोध्या:वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन 'रोको और खोजो' अभियान पर जोर दे रहा है. प्रशासन की अपील और अभियान की अनदेखी करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के निर्देश का उल्लंघन करने पर प्रतिदिन एक हजार से अधिक चालान काटे जा रहे हैं.

लॉकडाउन-5 में पहले जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. सुबह की नमाज सकुशल संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने शहर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रशासन की अपील पर धर्मगुरुओं ने पूरी तरह कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्जिदों में नमाज अदा की गई.

मंडी के लिए रोस्टर जारी
जिला प्रशासन की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार अब नवीन सब्जी मंडी नाका में प्रातः 04:00 बजे से प्रातः 6.30 बजे तक सभी फल-सब्जी किसान वाहनों से ला सकेंगे. सुबह 06.30 से 09:00 बजे तक फल-सब्जी लदे चार पहिया ठेले और अधिकृत वाहनों की निकासी डोर-टू-डोर आपूर्ति के लिए सुनिश्चित कर दी जाएगी. वहीं अन्य प्रान्तों से आने वाले फल-सब्जी के वाहनों के साथ समय सारणी के बावजूद सहानभूति बरती जायेगी. मण्डी स्थल में सुबह 09:00 बजे तक सभी व्यायसायिक गतिविधियां बन्द हो जायेगी और किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डी स्थल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

घरेलू उपभोक्ताओं का प्रवेश प्रतिबंधित
मण्डी स्थल में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फुटकर बिक्री पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगी. डीएम ने मण्डी स्थल में बिना मास्क लगाए किसी भी वाहन चालक मय वाहन, किसान, व्यापारी, पल्लेदार और ठेला चालक को प्रवेश न दिए जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए मंडी संचालन के निर्देश दिए हैं. मण्डी स्थल में कार्यरत लाइसेंसी व्यापारियों की दुकान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समय में एकत्रित होने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन का यह नया रोस्टर कृषि उपज मंडी में 14 जून से लागू होगा.

नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या से हमेशा से अच्छा संदेश जाता रहा है. प्रशासन की ओर से संक्रमण नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लॉकडाउन में जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रशासन का धर्मगुरुओं ने पूरी तरह सहयोग किया है. एहतियात के तौर पर जिले भर की मस्जिदों में संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन कराने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.

'रोको और खोजो' अभियान पर जोर दे रहा
एसएसपी आशीष तिवारी के मुताबिक जिले में 'रोको और खोजो' अभियान पर फोकस किया जा रहा है. मॉस्क लगाने से कोरोना संक्रमण रोकने को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है. आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर संक्रमण के मामलों से अपडेट रह सकते हैं. इस एप के माध्यम से संक्रमित क्षेत्रों की जानकारी मिलती रहती है. ऐसे में प्रशासन की ओर से मास्क न लगाने और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड न करने पर कार्रवाई की जा रही है.

रोजाना 1000 से अधिक चालान
कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देश का पालन न करने पर प्रतिदिन 1000 से अधिक चालान काटे जा रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए दुकानदारों को आगंतुक रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं. अगले सप्ताह से सभी दुकानदारों को ग्राहकों का डिटेल रखना अनिवार्य कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अयोध्या: सामान से भरे ट्रक में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details