उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: नगर निगम क्षेत्र के सभी गांव किए जा रहे सैनिटाइज - Instructions for sanitization to village heads

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आयोध्या के नगरीय क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को भी पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को उनकी ग्राम सभाओं का सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है.

नगर निगम क्षेत्र के सभी गांव हो रहे सैनिटाइज.
नगर निगम क्षेत्र के सभी गांव हो रहे सैनिटाइज.

By

Published : Apr 4, 2020, 1:52 PM IST

अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से लड़ने की जंग जारी है. शहर समेत नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों को भी पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. सैनिटाइज करने के लिए 49 मशीनों के साथ टीमों को रवाना कर दिया गया है.

सैनिटाइजेशन के लिए 49 मशीनें

राम नगरी के नगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के साथ सैनिटाइज करने का कार्य जारी है. शहर की सभी गलियों मोहल्लों और प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं अब नगर निगम क्षेत्र की सीमा में आने वाली सभी ग्रामीण क्षेत्रों में दवा के छिड़काव के लिए 49 मशीनों के साथ टीमों को भेजा गया है.

नगर निगम क्षेत्र के सभी गांव हो रहे सैनिटाइज.

सैनिटाइज कराने के निर्देश

अयोध्या के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को उनकी ग्राम सभाओं को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है. मशीनों से गांव में सभी सार्वजनिक स्थलों और प्रतिष्ठानों का सैनिटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details