अयोध्या:समाजवादी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अवधेश प्रसाद ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही सरकारें हर मोर्चे पर विफल रही हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश समेत प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. वहीं, छुट्टा जानवरों से हो रहे किसानों के नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि छुट्टा जानवरों से बचा हुआ धान अब किसानों के घर आया है. लेकिन धान क्रय केंद्रों पर किसानों की धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. सभी धान क्रय केंद्र बंद पड़े हुए हैं. किसान परेशान है. किसान को अगली फसल बोने के लिए पैसों की जरूरत है. किसानों को अपने बच्चों के लिए गर्म कपड़े लेने हैं.
बच्चों की शादी करनी है. लेकिन प्रदेश सरकार किसानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. किसानों का उनके गन्ने का भुगतान भी नहीं मिल रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से झूठे बयान दिए जा रहे हैं.