उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवधेश पाण्डेय बादल को बनाया गया श्रावस्ती का प्रभारी, जिले में हुआ स्वागत - संजीव सिंह

अयोध्या में पंचायत चुनाव के प्रभारी अवधेश पाण्डेय बादल को श्रावस्ती जिले का प्रभारी बनाए जाने पर जिले में जगह -जगह उनका स्वागत किया गया. पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने 51 किलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

Awadhesh Pandey Badal
अवधेश पाण्डेय बादल

By

Published : Jan 31, 2021, 7:27 PM IST

अयोध्या: भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और पंचायत चुनाव के प्रभारी अवधेश पाण्डेय बादल को श्रावस्ती जिले का प्रभारी बनाये जाने पर जनपद के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जगह -जगह बादल का स्वागत हो रहा है. प्रदेश नेतृत्व के द्वारा प्रभारियों की घोषणा के उपरान्त पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह और गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने 51 किलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. वहीं सांसद लल्लू सिंह ने उन्हें फोन पर बधाई दी.

भाजपा विचारधारा से कभी समझौता नहीं करती

श्रावस्ती जनपद के नवनियुक्त जिला प्रभारी अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि "भाजपा विचारधारा से कभी समझौता नहीं करती है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता देश और समाज हित में अपना योगदान प्रदान करता है. सम्पर्क, संवाद और प्रवास के माध्यम से आम जनता की बीच में अपनी उपस्थिति सम्पर्क, संवाद और प्रवास के माध्यम से आम जनता की बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है. पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के साथ सबका विश्वास हासिल करना हमारी प्राथमिकता है. पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका शत प्रतिशत अनुपालन करेंगे."

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि "संगठन में सबको साथ लेकर चलने तथा कुशल नेतृत्व की प्रतिभा के धनी निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल को प्रदेश नेतृत्व ने श्रावस्ती जनपद का प्रभारी बनाया है. बादल के लम्बे राजनैतिक अनुभवों का लाभ श्रावस्ती जनपद के कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा. गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह ने कहा कि कृषि और कृषकों के उत्थान के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रृखलाएं प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details