अयोध्याःडॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत मुख्य परिसर में स्वैच्छिक श्रमदान अभियान चलाया गया. अभियान की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने की. कार्यक्रम में सभी विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में सफाई की साथ ही सभी से परिसर को स्वच्छ रखने की अपील भी की.
परिसर के सभी विभागों में दिखा स्वैच्छिक श्रमदान
विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, आईईटी एवं एमबीए के विभागों में साफ-सफाई का व्यापक असर दिखाई पड़ने लगा है. कुलपति प्रोफेसर सिंह ने सभी परिसरों का निरीक्षण किया. परिसर के शिक्षकों को दिशा-निर्देश एवं उत्साहवर्धन करते हुए दिखाई दिए. कुलपति ने शिक्षकों को बताया कि इस अभियान से परिसर के भवनों के आस-पास जमा कचरे की साफ-सफाई हो जाने से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है.
'साफ-सफाई से होता है विकास'
कुलपति ने कहा कि स्वैच्छिक श्रमदान से साफ-सफाई की सामुदायिक भावना विकास होता है. इस अभियान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ, मुख्य नियंता प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह, प्रोफेसर चयन कुमार मिश्र, प्रोफेसर एमपी सिंह, प्रोफेसर आरके सिंह, प्रोफेसर नीलम पाठक, प्रोफेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर अनूप कुमार, डाॅ. सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ. राजेश सिंह कुशवाहा, डाॅ. शशि सिंह, डाॅ. नीलम सिंह, डाॅ. अर्जुन सिंह, डाॅ. विनय कुमार मिश्र, डाॅ. त्रिलोकी यादव, डाॅ. आरएन पाण्डेय, डाॅ. अनुराग पाण्डेय, डाॅ. मुकेश वर्मा, डाॅ. सघर्ष सिंह, डाॅ. प्रतिभा त्रिपाठी, डाॅ. दिलीप सिंह, कर्मचारी संघ के डाॅ. राजेश पाण्डेय, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. अनिल शर्मा, राजीव कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, रामजी, गंगा, किशुन यादव ने श्रमदान किया. सहित आईईटी परिसर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी अभियान में बढ़-चढ कर साफ-सफाई की.