अयोध्या :रामनगरी में दीपोत्सव का नया कीर्तिमान बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. 11 नवंबर को होने वाले सातवें दीपोत्सव को लेकर जिला प्रशासन लगातार बैठकें कर रहा है. अब सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. मुख्य आयोजन स्थल राम की पैड़ी परिसर के जल को खाली कराकर सफाई करा दी गई है. घाटों के किनारे मार्किंग का काम किया जा रहा है. लगभग 21 लाख दीपक घाटों पर लगाने के लिए प्रतिदिन घाट के किनारे दीपक पहुंचाए जा रहे हैं. तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अवध विश्वविद्यालय को दो करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा 25 हजार वालंटियर्स लगाए जाने हैं. इनकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है.
दीपोत्सव पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम :डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा दीपोत्सव का नोडल अवध विश्वविद्यालय को बनाया गया है. उन्हीं के वालंटियर राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जवलित करते हैं. राम की पैड़ी के साथ-साथ चिन्हित मंदिरों में भी दीप जलाए जाएंगे. समाज के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि भी अलग-अलग स्थलों पर दीपोत्सव के दिन दीप जलाते हैं. डीएम ने बताया कि दीपोत्सव में जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. अधिक से अधिक लोग दीपोत्सव में अपने आप को सहभागी बनाएं. इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है. दीपोत्सव को लोक पर्व लोक उत्सव बनाने पर जो दिया जा रहा है. यह प्रयास किया जा रहा है कि लोग दीपोत्सव को अपने अंतरमन में उतारें. इसका मर्म समझें. डीएम ने बताया कि इस बार ग्रैंड दीपोत्सव मनाया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. दीपोत्सव 9 नवंबर से 12 नवंबर के मध्य होगा. शहर के सभी चौराहों पर अच्छे तरीके से सजावट के लिए संगठनो ंअपील की जा रही है. आयोजन को भव्य रूप से संपन्न करने के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि अवध विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध करा दी गई है.