अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील को देखते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर को खाली कराया जा रहा है. वहीं कर्मचारियों को बाहर से संपर्क न रखने को कहा गया है. यह फैसला परीक्षा समिति के साथ कुलपति की हुई बैठक में लिया गया. कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए हैं.
कोरोना का कहर: 2 अप्रैल तक बंद हुआ अवध विश्वविद्यालय
उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित अवध विश्वविद्यालय को कोरोना वायरस के कारण दो अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय परिसर को खाली कराने के साथ कैंपस को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना वायरस के कारण अवध विश्वविद्यालय 2 अप्रैल तक बंद
इसके साथ ही अब विश्वविद्यालय से संबद्ध 650 महाविद्यालयों की परीक्षा भी स्थगित हो गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन अब छात्रावासों को खाली करा रहा है. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ऑनलाइन सहायता लेने की बात कही जा रही है. कुलपति ने कहा है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है.