अयोध्याः रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के फैसले के बाद फिल्म अभिनेता व अभिनेत्रियों का लगातार जमावड़ा बना हुआ है. जहां एक तरफ रामलीला के विशाल मंचन में सिने स्टार रजा मुराद असरानी और शाहबाज खान ने अपने किरदार अदा किये थे. वहीं आज सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अयोध्या में पहुंचकर अपनी फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग से पहले रामलला के समक्ष पहुंचकर आशीर्वाद लेकर दर्शन-पूजन किया.
मंदिर निर्माण स्थल को करीब से देखा
सिनेस्टार अक्षय कुमार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा और डॉ. अनिल मिश्रा से भी मुलाकात कर मंदिर निर्माण स्थल को करीब से देखा. श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर अक्षय ने राम मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर बात की. 'रामसेतु' फिल्म की शूटिंग के लिए राम की पैड़ी प्वाइंट चिह्नित किया गया था, किंतु अधिक भीड़ होने के कारण अक्षय कुमार के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें शूट प्वाइंट पर जाने से रोक दिया गया.