अयोध्या: श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्रीरामलला अस्थाई गर्भ गृह के निर्माण और न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी संतों ने खुशी जाहिर की है. वहीं तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस दास ने आज एक 'संघ सशक्तिकरण यज्ञ' का आयोजन किया. इसका आयोजन तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर स्वामी परमहंस दास की ओर से किया गया, जिसमें आरएसएस को मजबूती देने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि के साथ अग्नि में 1001 आहुति भी दी गईं.
'प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण की रखेंगे नींव'
स्वामी परमहंस दास ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि आज हमने संघ सशक्तिकरण यज्ञ का आयोजन किया था. इससे हम सभी सनातन धर्म में एकता विश्वास भाईचारा बना रहे. जिस दिन प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर निर्माण की नींव रखेंगे, उस दिन एक राष्ट्रव्यापी अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद हम एक अश्वमेध यज्ञ घोड़ा भी छोड़ेंगे और जो भी राष्ट्रद्रोही या विरोधी उसे रोकेगा, उसका जवाब पीएम मोदी की ओर से मैं खुद दूंगा.
भगवान श्री राम के समय अश्वमेध यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिससे सम्राट की उपाधि उन्हें मिली थी. उनके अधीन सभी राजा आकर नतमस्तक होते थे उसी तरह से आज पीएम मोदी भी एकछत्र राज करने जा रहे हैं और पूरे विश्व में अब उनकी जय-जयकार होगी और पूरा विश्व भारत के आगे नतमस्तक होगा.