उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: गिरफ्तार आरोपी के परिजनों का आरोप, घर नहीं जाने दे रही पुलिस - राजेश निषाद की हत्या का आरोपी मोहित तिवारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोहित तिवारी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस उन्हें घर में नहीं जाने दे रही है. साथ ही पुलिस ने घर में तोड़फोड़ भी की है.

जानकारी देती मोहित तिवारी की बहन कामना पाठक.
जानकारी देती मोहित तिवारी की बहन कामना पाठक.

By

Published : Sep 18, 2020, 4:28 PM IST

अयोध्या: जिले में हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहित तिवारी की गिरफ्तारी हो चुकी है. मोहित के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन ने उनके घर पर ताला लगा दिया है. साथ ही घर में पुलिस ने तोड़फोड़ भी की है. वहीं पुलिस का कहना है कि घर की चाबी परिजनों के पास है.


दरअसल जिले में बीते 5 सितंबर की देर शाम कनीगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को गिरफ्तार के लिए एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया था. वहीं आरोपियों की गिरफ्तार में देरी होने के कारण अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया था. इसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक को कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई.

मुख्य आरोपी मोहित तिवारी की गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि राजेश निषाद, महावीर निषाद की पत्नी रेखा के नाम से आवंटित बालू पट्टे पर खनन का कार्य कराता था. जिसमें वह नवीन पांडेय और सिंटू मिश्रा पार्टनर के रूप में कार्य करते थे. बताया जाता है कि राजेश से सिंटू और नवीन की कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी. इसी बात को लेकर आरोपियों ने राजेश निषाद की हत्या कर दी.

बताया जाता है कि घटना के बाद मोहित फरार हो गया और घर पर किसी के नहीं होने के कारण प्रशासन ने उसे सील कर दिया. मोहित की गिरफ्तार के बाद उसकी बहनें अपनी मां के साथ चंडीगढ़ से अयोध्या पहुंची हैं. लेकिन प्रशासन उन्हें घर में नहीं जाने दिया. आरोपी की बहन कामना पाठक ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि मोहित की गिरफ्तार हो चुकी है, तो वह अपनी मां के साथ अयोध्या पहुंची हैं.

वहीं कामना का आरोप है कि पुलिस ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी और घर के अंदर नहीं जाने दिया. परिजनों का आरोप है कि वह अयोध्या में असुरक्षित है. साथ ही आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर घर में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि घर की चाबी परिजनों के पास है. पीड़ित परिजन मामले को लेकर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे लेकिन एसएसपी नहीं मिलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details