उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: हनुमानगढ़ी में दो नए पुजारियों की नियुक्ति, दिलाई गई शपथ - हनुमानगढ़ी में बसंतिया पट्टी के सरपंचों की बैठक

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में हनुमानगढ़ी मंदिर में दो नए पुजारियों की नियुक्ति की गई है. दोनों पुजारियों को एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.

etv bharat
दो नए पुजारियों की नियुक्ति.

By

Published : Aug 31, 2020, 2:27 AM IST

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी मंदिर में रविवार को दो नए पुजारियों की नियुक्ति की गई. बसंतिया पट्टी के चंद्रमा दास और अखिलेश दास को एक वर्ष की अवधि के लिए हनुमानगढ़ी का पुजारी नियुक्त किया गया है. बसंतिया पट्टी अनी अखाड़ा के सरपंचों की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं नवनियुक्त पुजारियों को गोपनीयता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई.

जानकारी देते अनी अखाड़ा के सचिव.
हनुमानगढ़ी में महंत रामचरण दास की अध्यक्षता में बसंतिया पट्टी के सरपंचों की बैठक हुई, जिसमें दो नए पुजारियों को नियुक्त करने के निर्णय पर सहमति बनी. इसमें अनी अखाड़ा के राष्ट्रीय सचिव महंत गौरी शंकर दास के शिष्य चंद्रमा दास और महंत मयादास के शिष्य अखिलेश दास को मंदिर के पुजारी पद पर नियुक्त किया गया है.


सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में चार पट्टी के माध्यम से पूजा-अर्चना और सेवा की जाती है. इसमें सागरिया पट्टी, बसंतिया पट्टी, उज्जैनिया पट्टी और हरिद्वारी पट्टी की पंचायती व्ययवस्था है, जिसमें सर्वोच्च हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन होते हैं. इस समय हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन प्रेमदास महाराज हैं.

हनुमानगढ़ी में पुजारी की नियुक्ति से पहले एक विशेष तरह की शपथ दिलाई जाती है, जिसमें मंदिर की पूजा-अर्चना की गोपनीयता को जीवन भर किसी भी व्यक्ति को न बताई जाए. माना जाता है कि गर्भ ग्रह में विराजमान हनुमान जी सरकार की जो पूजा-अर्चना है, वह अत्यंत गोपनीय हैं और हनुमानगढ़ी में सच्चे दिल से श्रद्धालु जो भी मांगता है, उसकी हर कामना जरूर पूरी होती है.

ऐसी मान्यता है कि हनुमान अयोध्या के राजा हैं. महंतों की बैठक में सरपंच रामकृष्ण दास, महंत संत रामदास, प्रेम शंकर दास, सुरेश दास, महंत गौरी शंकर दास एवं महंत मया दास शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details