उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेडी बियर डे पर टोल प्लाजा मैनेजर ने दिए रोज, जानें क्यों - सड़क सुरक्षा सप्ताह

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके तहत अयोध्या के तहसीनपुर टोल प्लाजा के मैनेजर ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

etv bharat
गुलाब का फूल देकर लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की

By

Published : Feb 10, 2021, 4:00 PM IST

अयोध्या: यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और चालकों की सुरक्षा को लेकर अयोध्या के परिवहन विभाग ने बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रशासन और अयोध्या के तहसीनपुर टोल प्लाजा के मैनेजर ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

इस दौरान टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही सही तरीके से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई. अयोध्या में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत 21जनवरी से हुई है.

लोगों से हेलमेट लगाने की अपील की
रौनाही टोल प्लाजा पर एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार सिंह ने टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर विनय वर्मा के साथ मिलकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वालों को रोक लिया. इसके बाद उनके हाथ में गुलाब के फूल पकड़ा कर लोगों से अपील की कि वे बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन को न चलाएं. ऐसा करना दुर्घटना को दावत देना है. यदि दोबारा बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते मिले तो कार्रवाई की जाएगी.

नेत्रों की जांच की गई

टोल प्लाजा पर सीनियर मैनेजर विनय वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. संजय पांडे ने गरीब, बेसहारा 300 लोगों की निःशुल्क जांच की. इस दौरान जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा और चश्मा उपलब्ध कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details