अयोध्या: अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर मीडिया से महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. कहा कि आज अपना दल की भूमिका सभी दलों को समझ में आ रही है. सीटों के बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है. जो भी प्रत्याशी घोषित होंगे, वह आपसी बातचीत और सीटों के बंटवारे के आधार पर होंगे. हम एनडीए के घटक दल हैं. हम सभी मिलकर आपस में चर्चा करेंगे. इसके बाद ही आगे की रणनीति तय होगी.
गौरतलब है कि जिले के गोसाईगंज में अपना दल (एस) के नेता प्रमोद सिंह की तरफ से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल भी शामिल हुईं. इस दौरान भारी भीड़ देखकर अनुप्रिया पटेल बेहद उत्साहित दिखीं. खेल प्रतियोगिता के बहाने अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव को लेकर वहां मौजूद जनसमुदाय को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने जनता पर अपना भरोसा जताया. कहा कि जनता के बीच हमारी गहरी पैठ है.
पिछड़ा वर्ग मंत्रालय पर लोगों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
अनुप्रिया पटेल ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि नीट परीक्षा में ऑल इंडिया कोटे के तहत 27% पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं हुआ था. इसकी मांग छात्र कई वर्षों से कर रहे थे. इस मुद्दे को अपना दल ने मजबूती से उठाया और समाधान भी निकला. कहा कि अपना दल अभी भी संघर्ष कर रहा है कि पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बने. उम्मीद है संघर्ष के परिणाम सुखद होंगे.