उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंची गायिका अनुराधा पौडवाल, कहा- कलाकार बाद में पहले राम भक्त हूं - singer anuradha paudwal in ayodhya

बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार को अयोध्या पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि कि वह कलाकार होने से पहले एक भक्त हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान श्रीराम से है.

भजन की पुस्तक श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को सौंपी.

By

Published : Oct 10, 2019, 2:30 AM IST

अयोध्या: बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार देर शाम अयोध्या पहुंची. अयोध्या में उन्होंने अपनी भजन की पुस्तक श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास को सौंपी और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह कलाकार होने से पहले एक भक्त हैं. हमारे देश की पहचान श्रीराम से है. वह हमारे नेतृत्व कर्ता हैं.

अयोध्या पहुंची गायिका अनुराधा पौडवाल.
  • प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल बुधवार को अयोध्या पहुंची.
  • अनुराधा पौडवाल रात्रि विश्राम करने के बाद गुरुवार को अयोध्या के प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगी.
  • इसके साथ ही कनक भवन हनुमानगढ़ी का दर्शन भी करेंगी.
  • इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने कहा कि राम मंदिर जल्द बनना चाहिए.

सभी की प्रतीक्षा है कि जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट से फैसला आए और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो. काफी दिनों से रामभक्त उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो.
-अनुराधा पौडवाल, प्रसिद्ध गायिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details