उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: धूमधाम से मना अन्नकूट का पर्व, 56 भोग से हुआ प्रभु श्री राम का स्वागत

यूपी के अयोध्या में अन्नकूट पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. भगवान श्रीराम को विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया. हनुमानगढ़ी, मणिराम छावनी, दशरथ महल, राजगोपाल मंदिर सहति अन्य मंदिरों अन्नकूट का पर्व आकर्षण का केंद्र रहा.

अयोध्या में अन्नकूट पर्व
अयोध्या में अन्नकूट पर्व

By

Published : Nov 16, 2020, 5:12 AM IST

अयोध्या:चौदह वर्ष के वनवास के बाद दिवाली के दिन अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम का दूसरे दिन अवधपुरी के लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से विधिवत स्वागत किया था. इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या के मंदिरों में अन्नकूट का पर्व पूरी भव्यता के साथ मनाया गया. इस बार श्री रामजन्म भूमि परिसर स्थिति रामलला के अस्थायी दरबार अन्नकूट पर्व का विशेष आकर्षण रहा.

यहां मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निर्देशन में सहायक पुजारी प्रदीप दास, संतोष कुमार तिवारी, अशोक दास व प्रेमचंद ने 56 प्रकार के व्यंजनों से रामलला का स्वागत किया. इस मौके पर मंदिर के गर्भगृह विराजमान रामलला और हनुमान जी समेत अन्य विग्रहों को लाल रंग के वस्त्रों से सुसज्जित किया गया. साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया.

अन्नकूट महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन.

धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट का पर्व

हनुमानगढ़ी, मणिराम छावनी, दशरथ महल, राजगोपाल मंदिर, विजय राघव मंदिर नई छावनी, छोटी देवकाली, राजगोपाल मंदिर, राजसदन में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कोशलेश सदन में जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने 1056 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया. वहीं कनक भवन उत्सव आकर्षण का केंद्र रहा.

भगवान श्री राम को लगाया गया 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग.

दशरथ महल में विंदुगद्याचार्य महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य की देखरेख में भव्य रूप से उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मधुकरी संत मिथिला बिहारी दास ने गायन-वादन के जरिए भगवान को भोग लगाया. इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावा आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, मणिराम दास जी की छावनी, जानकी महल अशर्फी भवन, रंग महल, वेद भवन आदि मंदिरों में उत्सव की धूम रही.

धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट पर्व.
पौराणिक पीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका में भव्य आयोजनपौराणिक पीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ. अन्नकूट के पावन पर्व पर विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाए गए. पीठ के महंत रामदास के संयोजन में भोग प्रसाद तैयार किया गया. पंचमेवा, ऋतुफल आदि छप्पन प्रकार के पकवान के साथ जेवनार गीत भी प्रस्तुत किए गए. जयराम मिश्र ने गायन की प्रस्तुत दी. छप्पन भोग की आरती महंत रामदास ने की.
भगवान को लाल रंग के वस्त्रों से किया गया सुसज्जित.

इस अवसर पर एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, एडीएम सिटी वैभव शर्मा, गोपाल जी महाराज, पंडित रंजन कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details