अयोध्या :आगामी 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक पूरे 1 माह अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की इकाई, एक वृहद कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करने जा रही है. देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही, समाज के निचले तबके को भी इस आयोजन से जोड़ने की कवायद की जाएगी. इतना ही नहीं लगभग 75000 लोग एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन करेंगे.
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के महानगर संयोजक महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
75000 लोग एक साथ गाएंगे वंदे मातरम
अमृत महोत्सव समिति के माध्यम से अयोध्या में भाजपा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव का महाअभियान चलाएगी. भाजपा के महानगर संयोजक महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन 19 नवम्बर से लेकर शहीद अशफाक उल्लाह के बलिदान दिवस 19 दिसंबर तक ये महाअभियान चलेगा. कार्यक्रम के तहत 90 बस्तियों व 107 छोटी बस्तियों में भारत माता की पूजन व्यवस्था की जा रही है. तीन प्रचार रथों के माध्यम से शहीदों की गाथाओं का भी वर्णन होगा.