उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट का आगाज, देश-विदेश से यूनिवर्सिटी पहुंचे पूर्व छात्र - अयोध्या

अवध विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्ष से पुरातन छात्र समागम समारोह आयोजित किया जाता है. इस बार भी एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से छात्र शामिल हुए.

etv bharat
अवध विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 14, 2019, 8:55 PM IST

अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट आयोजित किया गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पूर्व छात्रों ने एक-दूसरे से अपने विचार साझा किए. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

अवध विश्वविद्यालय में एलुमनाई मीट का हुआ आयोजन.

अवध विश्वविद्यालय पिछले दो वर्ष से एक अनोखा प्रयास कर रहा है. विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्ष से पुरातन छात्र समागम समारोह आयोजित किया जाता है. इस समारोह में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र विश्वविद्यालय पहुंचते हैं और अपने अनुभवों से वर्तमान छात्रों को अवगत कराते हैं. कार्यक्रम का सीधा लाभ विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलता है.

इस आयोजन में निजी और सरकारी कार्यालयों के विभिन्न विभागों में तैनात विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया जाता है. उनसे विश्वविद्यालय के मौजूदा छात्रों को परिचित कराया जाता है. विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों और मौजूदा छात्रों के बीच संपर्क की एक कड़ी है. इससे छात्रों को सफलता का नया आयाम मिलता है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: 'नमामि गंगे परियोजना' के विविध आयामों की पीएम मोदी ने की समीक्षा

शुक्रवार शाम को कार्यक्रम के दौरान अवध विश्वविद्यालय में मानस दास सर्व ने शानदार शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इससे पहले कार्यक्रम में पुरातन छात्र सभा के सचिव ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रसभा की प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि उद्देश्य लर्न, अर्न और रिटर्न के सिद्धांत पर चलते हुए पूरा किया जाना चाहिए.

ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्रसभा के सचिव डॉ. विनोद चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह दूसरा पुरातन छात्र समागम है. यह समागम महज एक कार्यक्रम तक ही सीमित नहीं है, इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. देश के जिस कोने में भी विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र हैं, वह मौजूदा छात्रों से जुड़ रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय के साथ ही छात्रों का एक विशाल नेटवर्क कायम हो रहा है, जो उनके जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details