अयोध्या:फैजाबाद कंटोनमेंट के रूप में प्रसिद्ध छावनी परिषद को अब अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड के नाम से जाना जाएगा. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब फैजाबाद कैंट को अयोध्या कैंट के रूप में जाना जाएगा. वहीं, अयोध्या में साधु संतों और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए महापुरुषों के नाम से चौराहे बनाए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अनुमति दे दी है.
बता दें कि कंटोनमेंट बोर्ड का नाम परिवर्तित करने के लिए रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर स्वीकृति देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैजाबाद कैंट का नाम अयोध्या कैंट कर दिया है.
मंगेशकर चौराहे के उद्घाटन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में आने वाले 1 साल के अंदर लता मंगेशकर चौराहे की तर्ज पर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े महापुरुषों और साधु संतों के नाम से चौराहे बनाए जाएंगे. जिसमें प्रमुख रूप से रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि बाल्मीकि, संत तुलसीदास, के अलावा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े महापुरुष महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंघल के नाम से भी चौराहे बनाए जाएंगे.
राम मंदिर आंदोलन और महापुरुषों के नाम से होंगे अयोध्या के सभी चौराहें महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि सभी चौराहों का स्टीमेट तैयार हो रहा है. नगर निगम ने कुछ चौराहों का नाम रखने की स्वीकृत दे दी है. जिसका कार्य जल्द ही पूरा होगा.
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने लता मंगेशकर की 93वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, अयोध्या में होगा चौक का नामकरण