अयोध्या:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित लक्ष्मण किला परिसर में चल रही बॉलीवुड स्टार से सजी अयोध्या की रामलीला अब समापन की ओर है. 25 अक्टूबर को विजयादशमी के मौके पर रावण दहन के साथ ही अयोध्या की रामलीला का समापन हो जाएगा. इस खास रामलीला के आयोजन से जुड़ी हर बात खास है. यही वजह है कि इस रामलीला में जलने वाला रावण दिल्ली से आया है, जिसे रामलीला मैदान में खड़ा कर दिया गया है.
प्रभु राम के हाथों मुक्ति पाने दिल्ली से चलकर अयोध्या पहुंचा रावण - all preparations for ravana dahan completed
दिल्ली से आए 45 फुट के विशालकाय रावण दहन के साथ अयोध्या में चल रही बॉलीवुड स्टार्स की अयोध्या की रामलीला का समापन होगा. अयोध्या में सरयू तट के किनारे यह खास रामलीला बीते 17 अक्टूबर से चल रही थी. इसमें कई मशहूर बॉलीवुड कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी है.
अयोध्या में रावण दहन की सभी तैयारियां पूरी.
श्री मलिक ने यह भी कहा कि इस रामलीला के आयोजन का उद्देश्य भगवान राम के चरित्र को जन-जन तक पहुंचाना है.आवश्यक यह भी है कि हम सिर्फ रामलीला के रावण को जलते हुए न देखें बल्कि अपने अंतर्मन में छुपे पाप द्वेष और बुराइयों के रूप में जो रावण है, उसे भी जलाएं. तभी राम लीला को देखने और विजयदशमी पर्व के यथार्थ को हम समझ पाएंगे.