उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: कोरोना से निपटने आगे आया अखिल भारतीय चाणक्य परिषद, प्रशासन को सौंपा 21 हजार का चेक

कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम संगठन आगे आ रहे हैं. इसी बीच अयोध्या जिले में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आर्थिक मदद के लिए 21 हजार का चेक सौंपा.

21 हजार का सौंपा चेक
21 हजार का सौंपा चेक

By

Published : Mar 30, 2020, 4:53 PM IST

अयोध्या: दुनिया भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, इससे निपटने के लिए अब लोगों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रामनगरी अयोध्या में भी अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने इस महामारी से लड़ने के लिए मदद की है.

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक रामानुज तिवारी सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को 21,000 रुपये को चेक सौंपा. साथ ही कोरोना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. इस दौरान रामानुज तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने अभी 21 हजार की राशि जिला प्रशासन को दी है.

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के पदाधिकारियों की मानें तो संगठन द्वारा प्रशासन की मदद के लिए जल्द ही और राशि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अखिल भारतीय चाणक्य परिषद इस लड़ाई में प्रशासन और सरकार के साथ है. इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी जयप्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री यादवेशर दत्त मिश्र, कोषाध्यक्ष राधेश्याम मित्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश पांडे आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पिछले तीन महीनों के औसत के आधार पर बनेगा बिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details