अयोध्या: डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में व्यवसाय प्रबंध, उद्यमिता विभाग एवं ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) के बीच अनुबंध किया गया. विश्वविद्यालय की तरफ से अनुबंध पर कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह और ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन सुनील सत्यवक्ता ने हस्ताक्षर किए.
दिया जाएगा रोजगार
व्यवसाय प्रबंध और उद्यमिता विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि इस अनुबंध के माध्यम से व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए (टूरिज्म मैनेजमेंट एवं एमबीए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट) के छात्रों को रोजगार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा.
कुलपति की प्रेरणा से हुआ अनुबंध
प्रो. अशोक शुक्ला ने ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया. उन्होंने कुलपति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी ही प्रेरणा से विभाग इस प्रकार का अनुबंध करा सका है.
विभाग करेगा छात्रों को रोजगार परक बनाने का कार्य
प्रो. शुक्ला ने टाई के प्रतिनिधि सुनील सत्यवक्ता से कहा कि आपकी संस्था के साथ मिलकर विभाग छात्रों को रोजगार परक बनाने का कार्य करता रहेगा. टाई के प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन सुनील सत्यवक्ता ने कुलपति प्रो सिंह का आभार प्रकट किया.
मेरी संस्था से मिलेगा सहयोग
सुनीर सत्यवक्ता ने कहा कि विभाग के छात्रों को उनकी संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा.उन्होंने कहा कि कई विश्वविद्यालय के छात्रों को केवल रोजगार ही नहीं उपलब्ध कराया जाएगा, बल्कि यहां के फैकल्टी को भी आवश्यकता होने पर उद्योग के आधुनिक तकनीकी से समय पर रूबरू कराया जाएगा.
छात्रों के हित के लिए उठाया कदम सराहनीय
कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने टाई के सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आपने विश्वविद्यालय के छात्रों के हित के लिए कदम उठाया है. वह बहुत ही सराहनीय है. कुलपति ने कहा कि आपकी संस्था के सहयोग से एमबीए टूरिज्म मैनेजमेंट एवं एमबीए हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्रों को रोजगार प्राप्त होगा. यह विश्वविद्यालय के लिए एक सुखद संदेश है.
छात्रों के हित में करेंगे काम
कुलपति ने टाई के प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के छात्र हित में जो सहयोग आपकी संस्था चाहेगी, उसे वे व्यक्तिगत तौर पर देंगे. उन्होंने व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार शुक्ल को शुभकामना दी.