अयोध्या : जनपद में अग्निवीरों की भर्ती कल (बुधवार) से शुरू हो रही है. ये भर्ती डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में पांच दिसंबर तक चलती रहेगी. 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीरों भर्ती में शामिल होंगे. भर्ती के दौरान कैंट एरिया में रूट डायवर्जन (route diversion in cantt area) लागू किया जाएगा. सहादतगंज हनुमान गढ़ी से कैंट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा.
भर्ती में सुरक्षा को लेकर अयोध्या पुलिस ने 35 ड्यूटी पॉइंट बनाए हैं. 2 जोन में 3-3 सेक्टर बनाए गए हैं. सभी ड्यूटी पॉइंट पर पीएसी तैनात रहेगी. रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जगह जगह पानी व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है. नियावां जमथरा घाट से अग्निवीर अभ्यर्थियों की इंट्री (Agniveer candidates entry) होगी और गुप्तार घाट निर्मली कुंड (Guptar Ghat Nirmali Kund) से असफल अभ्यर्थियों का निकास किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : प्यार में अगर खाए हैं धोखा तो यहां मिलेगी चाय पर छूट, पढ़िए बेवफा चाय वाला की कहानी