अयोध्या: सरयू नदी में रविवार को सूर्य ग्रहण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मोक्ष स्नान किया और कोरोना से मुक्ति की दुआ मांगी. कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन के दौरान तीन माह तक श्रद्धालु सरयू में स्नान से परहेज कर रहे थे.
तीन घंटे के सूर्य ग्रहण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी के तट पर पहुंचे और स्नान किया. सनातन धर्म के अनुसार ग्रहण के बाद स्नान करना शुभ माना जाता है. वहीं ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण के दौरान हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करने के लिए स्नान करना अति आवश्यक है. सरयू नदी में ग्रहण के बाद स्नान की विशेष मान्यता है.
अनलाॅक के पहले चरण में मंदिरों के खुलने के बाद आमतौर पर श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने से परहेज कर रहे थे, लेकिन ग्रहण के बाद स्नान करना आवश्यक है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया. वहीं लंबे समय के बाद तट पर श्रद्धालुओं को देख वहां पर पूजा-पाठ कराने वाले पंडित भी खुश दिखें.