अयोध्या: लाॅकडाउन के दूसरे चरण में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान प्रशासन ने एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की निजी गाड़ी से नीली बत्ती उतरवा दी. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था, उस वक्त गाड़ी में एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं थीं.
अयोध्या में ACM की निजी गाड़ी से उतरवाई गयी नीली बत्ती
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की तरफ से सख्ती जारी है. सोमवार को अधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान शहर में घूम रही एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट की निजी गाड़ी पर लगी नीली बत्ती उतरवा दी. गाड़ी ड्राइवर चला रहा था, उस वक्त गाड़ी में एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट मौजूद नहीं थीं.
एसीएम की पति की गाड़ी से नीली बत्ती उतारते पुलिसकर्मी
गाड़ी जब फतेहगंज चौराहे पर पहुंची तो वहां मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. चेक करने पर पता चला कि उनके निजी वाहन में नीली बत्ती लगी थी.
जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. हिदायत देने के साथ ही उनके वाहन पर लगी नीली बत्ती उतार दी गई. साथ ही अधिकारियों ने लाॅकडाउन के दौरान भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी.
Last Updated : Apr 21, 2020, 12:16 PM IST