उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: लाॅकडाउन उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, होम डिलीवरी पर जोर - कोरोना वायरस

यूपी के अयोध्या में लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को गंभीरता से लेकर एसपी और पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए.

etv bharat
लाॅकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Apr 13, 2020, 6:38 AM IST

अयोध्या: लाॅकडाउन के दौरान प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर गंभीर है. इसके चलते एसपी सिटी और पुलिस अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए.


ड्रोन से क्षेत्र में रखी जा रही नजर
कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन की स्थिति की प्रशासन लगातार समीक्षा कर रहा है. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों समेत सभी प्रमुख स्थलों पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान मार्च कर रहे हैं. विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है.

लाॅकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन हुआ सख्त

जमाखोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई

लाॅकडाउन के दौरान आमजन की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर प्रशासन गंभीर है. रविवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि आमजन को आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर दिक्कत नहीं होनी चाहिए. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने जिले के सभी क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कहीं भी जमाखोरी या आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई संबंधित कोई दिक्कत आती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सरकारी योजनाओं के तहत 92 प्रतिशत राशन वितरण पूरा
लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में अब तक सरकारी योजनाओं के तहत वितरित किए जाने वाले 92 प्रतिशत राशन का वितरण पूरा हो चुका है. 38 हजार 718 क्विंटल राशन निशुल्क में वितरित किया गया हैं. वहीं 54 हजार 057 क्विंटल राशन रियायती दरों पर वितरित किया जा रहा है. 15 अप्रैल से गरीब परिवारों को 5 किलो चावल प्रति परिवार के हिसाब से वितरित किया जाएगा.

15 कम्युनिटी किचन संचालित
अयोध्या में 15 कम्युनिटी किचन संचालित हो रहे है, जिसमें से 6 सरकारी कमेटी किचन हैं. 12 कम्युनिटी किचन एनजीओ और समाजसेवियों द्वारा संचालित की जा रही हैं.

5,325 राशन के पैकेट वितरित
प्रशासन के सहयोग से सरकार और समाजसेवियों की ओर से अब तक जिले भर में कुल 5,325 राशन के पैकेट वितरित किए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारी लगातार समाजसेवियों से संपर्क कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. साथ ही गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं.


मास्क न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई
एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं का ध्यान रखा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. लोग बाहर न निकलें, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई उनके घरों पर सुनिश्चित करने पर प्रशासन का विशेष ध्यान है. सभी पुलिसकर्मियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही माॅस्क न लगाने वाले के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details