अयोध्या:नगर निगम ने अयोध्या के विकास के साथ-साथ बंदरों की समस्याओं से पर्यटकों-श्रद्धालुओं को मुक्त करने की योजना बनाई है. इसके लिए प्रशासन ने बंदरों के लिए अभ्यारण विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. प्रस्ताव पास हो गया तो अयोध्या वासियों को जल्द ही बंदरों के आतंक से राहत मिलेगी.
पर्यटकों को होती है कठिनाई
नगर निगम के अनुसार, इस महीने यह प्रस्ताव दोबारा से शासन को भेजा गया है. नगर निगम ने यह प्रस्ताव लोगों की समस्याओं को देखते हुए तैयार किया है. दरअसल, बंदरों की समस्या के कारण अयोध्या में पर्यटकों को मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने, टहलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. बंदर श्रद्धालुओं पर हमला कर उनका सामान छीन लेते हैं और कभी-कभी काट भी लेते हैं. मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं के चप्पल को लेकर भी बंदर फरार हो जाते हैं.