अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि पर फिदायीन हमले की आज बरसी है. आज ही के दिन साल 2005 में पांच आतंकवादियों ने राम जन्मभूमि पर हमले की साजिश रची थी. कोरोना काल के चलते पहले से ही गुरु पूर्णिमा, सावन मेला और कावड़ यात्रा को सार्वजनिक तौर पर मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं गुरु पूर्णिमा स्नान और अयोध्या में आतंकी हमले की बरसी को देखते हुए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
आज से ठीक 15 साल पहले रामनगरी में आतंकियों ने 5 जुलाई 2005 को रामजन्मभूमि पर हमला किया था, जिसमें 5 आतंकी मारे गए थे. वहीं आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में 2 नागरिक भी हताहत हुए थे. इस साजिश के आरोप में 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं साक्ष्य के अभाव में एक अभियुक्त को बरी कर दिया गया था.