अयोध्याःप्रदेश सरकार ने दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन ने रोस्टर जारी कर दिया है. जनपद में बृहस्पतिवार को अपूर्ण बंदी नहीं रहेगी. शनिवार और रविवार को पूर्णतया लाॅकडाउन रहेगा. जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा है कि रोस्टर के अनुरूप ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा रही है, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके.
राम नगरी समेत उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पूर्णतया लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अयोध्या में पांच दिन दुकानों, कार्यालयों को खोलने को लेकर रोस्टर जारी कर दिया है. शनिवार और रविवार की बंदी के बाद अब बृहस्पतिवार को पहले से निर्धारित बंदी नहीं रहेगी. बृहस्पतिवार को पूर्व रोस्टर के अनुरूप दुकानें खोली जाएंगी.
जिलाधिकारी कुमार झा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की जद में आने वाले लोगों को दिन रात मेहनत करके ट्रेस किया जा रहा है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. जनपद में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट अच्छा है. जिलाधिकारी ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को गंभीरता से अपनाने की अपील की है.
जनपद में मंगलवार को 33 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने जारी हेल्थ बुलेटिन ने इस बात की पुष्टि की है. वहीं 4 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 181 हो गई है. अब तक जनपद में कुल 493 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुल 306 मरीज स्वस्थ हो घर जा चुके हैं. पूर्व में भेजे गए 424 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. मंगलवार को 608 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. नगर निगम क्षेत्र के ऋषि टोला, गोरा पट्टी, नियावां कैथाना और साकेत डिग्री कॉलेज के पास एक-एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है.