अयोध्या: दशकों से चल रहे राम जन्मभूमि विवाद मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है. इसी वजह से देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकारें लगी हुई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी है. पूरे देशभर में मीडिया को सही और व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से सूचना विभाग द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है. वहीं अयोध्या प्रशासन को भी मीडिया एडवाइजरी को लेकर पत्र भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश में सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है, जिसमें पत्रकारों के लिए एडवाइजरी के तौर पर कहा गया है कि अयोध्या के साकेत महाविद्यालय को मीडिया कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें मुख्य तौर पर स्थानीय व बाहर से आने वाले सभी पत्रकारों के पास मीडिया संस्थान का परिचय पत्र होना अनिवार्य बताया गया है. कवरेज के लिए सूचना विभाग अपनी ओर से पास भी जारी करेगा.