उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले प्रशासन ने की तैयारी - अयोध्या जिला प्रशासन

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. ऐसे में सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है, जिसमें पत्रकारों के लिए एडवाइजरी और मीडिया कंट्रोल रूम की बात कही गई है.

अयोध्या में मीडिया एडवाइजरी जारी.

By

Published : Nov 4, 2019, 12:22 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:03 AM IST

अयोध्या: दशकों से चल रहे राम जन्मभूमि विवाद मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है. इसी वजह से देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य सरकारें लगी हुई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी है. पूरे देशभर में मीडिया को सही और व्यवस्थित रखने के उद्देश्य से सूचना विभाग द्वारा गाइड लाइन भी जारी की गई है. वहीं अयोध्या प्रशासन को भी मीडिया एडवाइजरी को लेकर पत्र भेजा गया है.

अयोध्या में मीडिया एडवाइजरी जारी.

उत्तर प्रदेश में सूचना निदेशक शिशिर कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजा है, जिसमें पत्रकारों के लिए एडवाइजरी के तौर पर कहा गया है कि अयोध्या के साकेत महाविद्यालय को मीडिया कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसमें मुख्य तौर पर स्थानीय व बाहर से आने वाले सभी पत्रकारों के पास मीडिया संस्थान का परिचय पत्र होना अनिवार्य बताया गया है. कवरेज के लिए सूचना विभाग अपनी ओर से पास भी जारी करेगा.

ये भी पढ़ें- पराली जलाने पर सुनील भराला का बयान, 'सरकार करा ले यज्ञ, इन्द्रदेव करा देंगे बारिश'

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओबी वैन के लिए अधिकारियों की देखरेख में चिन्हित स्थानों पर ही पार्किंग होगी. जिससे मीडिया को कोई असुविधा न हो और ओबी वैन को लेकर पार्किंग समेत सभी जरूरी चीजों को लेकर निदेशालय ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details