उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते बिगड़ते हालात, डीएम-एसएसपी ने किया धार्मिक स्थलों निरीक्षण - अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्रमुख धार्मिक मंदिरों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुजारियों से कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा.

जांच केंद्र में तैनात 4 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित
जांच केंद्र में तैनात 4 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 13, 2021, 6:30 PM IST

अयोध्या : जिले में मंगलवार को अस्पताल के जांच केंद्र में तैनात 4 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद से हड़कंप मच गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र हैरिंग्टनगंज के भाऊपुर गांव में 4 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार तीसरे दिन लगाए गए कैंप में जांच के दौरान 8 नए संक्रमित केस सामने आए हैं.

प्रमुख धार्मिक मंदिरों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

वसंत नवरात्र के पर्व की शुरुआत को देखते हुए मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कोविड संक्रमितों की संख्या में हो रही तेजी से वृद्धि की रोकथाम और संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत, अयोध्या के विभिन्न धार्मिक स्थलों, मंदिरों का भ्रमण किया. प्रबंधकों और पुजारियों से कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम और बचाव हेतु मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के संबंध में अपील की. इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा बड़ी देवकाली मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, कनक भवन, मणिराम दास छावनी और मां पाटेश्वरी देवी मंदिर कैंट का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. ऐसे में सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों में पुजारियों और श्रद्धालुओं को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु, पूर्व की भांति कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन बहुत ही आवश्यक है.

प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

जिला प्रशासन ने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिरों में बिना मास्क के किसी को प्रवेश न दिया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाए. वहीं दो-दो गज की दूरी पर गोले बनाकर कतारबद्ध तरीके से एक बार में अधिकतम 5 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश कराकर दर्शन और निकास की व्यवस्था की जाए. समय-समय पर मंदिर परिसर और सभी टच पॉइंट्स को सैनिटाइज किया जाए. शासन द्वारा जारी कोविड से बचाव संबंधी समस्त दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे नवरात्रि पर्व सहित आगामी दिनों में आने वाली चैत्र रामनवमी और अन्य पर्वों के दृष्टिगत मंदिरों और धार्मिक स्थलों में विशेष सावधानी बरती जाए.

500 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

सोमवार की शाम जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 है तो वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या 5 है. रिपोर्ट में शहर में मिले 35, शेष ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं.

  • निगेटिव रिपोर्ट की संख्या - 2885
  • सोमवार को लिए गए सैम्पल - 3145
  • अब तक कुल पॉजिटिव केस -8806
  • अब तक कुल ठीक मरीज-8116
  • कुल ऐक्टिव केस - 558

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में फिर से खुले कोविड L-1, L-2 और L-3 अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details