उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पराग रेस्टोरेंट को 24 घंटे में हटाने के निर्देश, कर्मचारियों ने आत्महत्या की दी चेतावनी - पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए 24 घंटे

यूपी के अयोध्या में सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ की ओर से संचालित पराग डेयरी के अंदर संचालित पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दिया है. वहीं पराग मिल्क बार और रेस्टोरेंट संचालक ने सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत
पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत

By

Published : Jul 10, 2020, 4:55 AM IST

अयोध्या:पराग मिल्क बार और रेस्टोरेंट संचालक ने सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं जिला प्रशासन ने महज 24 घंटे की नोटिस पर रेस्टोरेंट को ढहाने की चेतावनी दी है. मामले में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के महाप्रबंधक पर जबरन रेस्टोरेंट को खाली करवाने का आरोप है. वहीं महाप्रबंधक ने कहा है कि पराग रेस्टोरेंट की ओर से दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा था.

पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत

24 घंटे का अल्टीमेटम

प्रशासनिक अधिकारियों ने सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा संचालित पराग डेयरी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया है. डेयरी परिसर में संचालित पराग रेस्टोरेंट को ढहाने की चेतावनी दी है. इसके लिए रेस्टोरेंट संचालक को महज महज 24 घंटे का समय दिया गया है.

शासन से अधिकारियों के खिलाफ शिकायत

मामले में पराग रेस्टोरेंट संचालक ने प्रशासन पर सहकारी संघ के दबाव में आकर कार्रवाई करने और दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के महाप्रबंधक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि जिला प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा है. रेस्टोरेंट संचालक गोपाल जायसवाल ने संबंधित अधिकारियों की शासन से इस संबंध में शिकायत की है.

जमीन हथियाने का आरोप

वहीं दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के महाप्रबंधक कन्हैया यादव का कहना है कि पराग रेस्टोरेंट संचालक की ओर से जमीन को अवैध रूप से हथियाने जाने का प्रयास किया जा रहा. उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी बस्ती जिले के विक्रमजोत में पराग डेयरी संचालक गोपाल जयसवाल ऐसा प्रयास कर चुके हैं. कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद दुग्ध उत्पादक संघ की जमीन खाली नहीं की जा रही थी. जिसके चलते इसकी शिकायत प्रशासन से की गई और प्रशासन ने रेस्टोरेंट को हटाने का निर्देश दिया.

कर्मचारियों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की दी चेतावनी

सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ की ओर से संचालित पराग डेयरी के अंदर संचालित पराग रेस्टोरेंट को हटाने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे का समय दिया है. अब रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारी प्रशासन से निर्देश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर डेरी बंद हो जाएगी तो उनकी आजीविका प्रभावित होगी. उन्हें अपना परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा. लखनऊ में जहां रोजगार की स्थिति बदहाल है. वहीं प्रशासन रेस्टोरेंट को बंद करवा कर उनके लिए संकट पैदा कर रहा. रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट के हटाए जाने पर जहर खाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details