उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: माॅस्क की कालाबाजारी पर प्रशासन सतर्क, डंप करने वालों पर होगी कार्रवाई - कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस के लेकर अयोध्या जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन ने मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान में निजी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं.

ayodhya news
अयोध्या में निजी संस्थाओं ने बांटे मास्क.

By

Published : Mar 17, 2020, 10:37 AM IST

अयोध्या: राम की नगरी पहुंचने वाले पर्यटकों को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान में निजी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं.

अयोध्या में निजी संस्थाओं ने बांटे मास्क.
राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे में शहर में प्रवेश करने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अब जागरूकता अभियान में निजी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं. कायस्थ समाज की ओर से अयोध्या के मुख्य शहर फैजाबाद, रिकाबगंज चौराहे पर निशुल्क मास्क वितरण किया गया है. इसके साथ ही लोगों को इस वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के उपाय बताए गए.

पढे़ं-गोरखपुर: बारिश-ओलावृष्टि से 76 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद, नुकसान की रिपोर्ट बनाने में जुटा प्रशासन

कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा है कि समाज इस जानलेवा बीमारी के संक्रमण से अयोध्या को दूर रखने के लिए प्रतिबद्ध है. लोगों को इस संक्रमण से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही मास्क का निशुल्क वितरण कर उन्हें जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

प्रशासन अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को लेकर गंभीर है. लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. मास्क की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अगर कोई संस्था इस जागरूकता अभियान के लिए मास्क एकत्र कर रहे हैं तो उसे वितरित कराने में पुलिस प्रशासन सहयोग दे रहा है.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details