अयोध्याः जिले के नोडल अफसर और एडीजी जोन एसएन साबत सोमवार को धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां पर उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिसके बाद पुलिस लाइन में सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के साथ ही शहर में ट्रैफिक की समस्या को समाप्त करने संबंधी विषय पर चर्चा की गई. बैठक में आने वाले दिनों में अयोध्या में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या और राम जन्मभूमि पर लगातार बढ़ते खतरे के मद्देनजर लंबी बातचीत वरिष्ठ अधिकारियों ने की.
राम जन्मभूमि परिसर की रिवाइज्ड सुरक्षा का खाका तैयार
पुलिस लाइन सभागार में डीएम अनुज झा डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार और जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान नोडल अफसर एसएन साबत ने बताया कि बदलते परिवेश में राम जन्मभूमि की सुरक्षा और महत्वपूर्ण हो गई है. पहले केवल रामलला विराजमान की सुरक्षा थी, अब यह सुरक्षा दो पार्ट में हो गई है. पहले पार्ट में अस्थाई मंदिर जहां पर रामलला विराजमान है और दूसरा जहां पर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इन दोनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसको लेकर ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा रिवाइज हो रही है. सुरक्षा की जो स्कीम बनाई गई है, उसका रिवाइज्ड ड्राफ्ट तैयार हो चुका है. इसके साथ ही जनपद के प्रवेश पॉइंट पर भी सुरक्षा के ध्यान रखे जा रहे हैं.