उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: इस बार बेहद भव्य होगा दीपोत्सव, नोडल अधिकारी ने लिया जायजा - टी. वेंकटेश

अपर मुख्य सचिव सिंचाई और अयोध्या जनपद के नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश बुधवार को अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने राम की पैड़ी स्थित दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल में निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इसके अलावा उन्होंने जनपद के एल 2 कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

etvbharat
इस बार बेहद भव्य होगा दीपोत्सव

By

Published : Oct 28, 2020, 7:37 PM IST

अयोध्या:अपर मुख्य सचिव सिंचाई और जनपद के नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश बुधवार की दोपहर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले राम की पैड़ी के उस परिसर का जायजा लिया जहां पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 11 नवंबर से लेकर 13 नवंबर के बीच होना है. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि दीपोत्सव से पूर्व राम की पैड़ी के विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा. इसके अलावा ऑडिटोरियम के निर्माण का कार्य भी निर्धारित समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा.

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
अयोध्या में राम की पैड़ी का हो रहा है विस्तार

आपको बता दें कि 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस बार दीपोत्सव में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 5:30 लाख दीपक जलाने की योजना है. पूर्व में इस आयोजन के लिए राम की पैड़ी परिसर को सजाया संवारा गया था. लेकिन इस बार राम की पैड़ी को और विस्तारित किया गया है. विस्तारीकरण के दूसरे चरण में दिन-रात कार्य जारी है. अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी वेंकटेश ने बताया कि ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य पूरा करने की निर्धारित तिथि 31 दिसंबर तक तय की गई है. आरसीसी और वॉल पुट्टी का कार्य चल रहा है, वहीं राम की पैड़ी के सेकंड फेस का जो कार्य है उसे भी दीपोत्सव से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा.



कोविड एल टू चिकित्सालय का किया निरीक्षण

अपर मुख्य सचिव सिंचाई/नोडल अधिकारी अयोध्या टी. वेंकटेश ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय, दर्शन नगर, अयोध्या का निरीक्षण किया. उन्होंने नियंत्रण कक्ष में स्थापित सीसीटीवी के माध्यम से चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों में चिकित्सकों के भ्रमण के समय, साफ-सफाई, भोजन उपलब्ध कराने के समय को लेकर जानकारी ली, इस मौके पर जिला अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य, उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं तथा चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. नोडल अधिकारी द्वारा किचन का भी निरीक्षण किया गया तथा चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों को गुणवत्ता पर भोजन, समय से उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए.


बीकापुर, खजुरहट में किया पाक और व्यायामशाला का लोकार्पण

जनपद के नोडल अधिकारी टी. वेंकटेश, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं परती भूमि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विकासखंड बीकापुर, ग्राम पंचायत खजुराहट में ग्राम पार्क/व्यायामशाला का लोकार्पण किया गया. नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पार्क परिसर में वृक्षारोपण किया गया जिसे ग्राम प्रधान को संरक्षित करने को कहा. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के साथ अबनपुर रजबहा की सिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details