उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपलब्धि : चार साल में अयोध्या पुलिस की डायल 112 ने 124312 लोगों तक पहुंचायी मदद - अयोध्या पुलिस

पिछले चार वर्षों में 112-यूपी ने अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से अयोध्या जिले में 124312 लोगों तक मदद पहुंचायी है. अयोध्या पुलिस के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इन चार वर्षों में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित समाज के हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए 112 नंबर पुलिस ने विभिन्न योजनाओं-अभियानों को शुरू किया.

चार साल में अयोध्या पुलिस की डायल 112
चार साल में अयोध्या पुलिस की डायल 112

By

Published : Mar 24, 2021, 9:03 PM IST

अयोध्या : बुधवार को अयोध्या पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले चार वर्षों में 112-यूपी ने अपनी विभिन्न सेवाओं के माध्यम से अयोध्या जिले में 124312 लोगों तक मदद पहुंचायी है. अयोध्या पुलिस के लिए यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इन चार वर्षों में महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों सहित समाज के हर वर्ग को ध्यान मे रखते हुए 112 ने विभिन्न योजनाओं/अभियानों को शुरू किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में पुलिस सहायता के साथ अब एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, जीआरपी की सहायता भी 112 पर काॅल कर ली जा रही है. महिलाओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए महिला हेल्पलाइन 1090 और 181 से एकीकरण के बाद 112-यूपी की मदद का दायरा और बढ़ गया है.

घरेलू हिंसा की रोकथाम प्राथमिकता
पुलिस के मुताबिक घरेलू हिंसा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए 112 सेवा के माध्यम से पीड़ित महिलाओं का पंजीकरण किया जाता है. जिन महिलाओं को बार-बार घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है, वो पंजीकरण का लाभ उठा सकती हैं. ऐसी पीड़ित महिलाओं को पुलिस प्रबल प्रतिक्रिया देती है. अयोध्या जिले में घरेलू हिंसा के 13183 मामलों में पुलिस सहायता पहुंचायी गयी. इसके अतिरिक्त रात्रि 10 से सुबह 06 बजे तक अकेली महिला को अवागमन के लिए 112-यूपी एस्कार्ट सुविधा उपलब्ध करवाता है.

यह भीं पढ़ें :अयोध्या : राम मंदिर न्यास ने खरीदी 1.15 लाख वर्ग फुट जमीन


बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा दे रही सवेरा
बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कने के लिए 112-यूपी ने सवेरा योजना शुरू की है. इसके अंतर्गत अभी तक जिले में 9033 बुजुर्ग इस योजना का लाभ ले जुके हैं. स्थानीय थाने अथवा बीट के पुलिसकर्मी समय-समय पर योजना में पंजीकृत बुजुर्गों का हालचाल लेते रहते है. आवश्यकता पड़ने पर बुजुर्ग 112-यूपी अथवा स्थानीय थाने को फोन करते हैं तो उन्हें तत्काल सहायता उलब्ध करायी जाती है.

एकीकरण से बढ़ा मदद का दायरा
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन 181 और 1090 का 112-यूपी के साथ एकीकरण एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. एकीकरण के बाद 181 या 1090 पर काॅल करने वाली महिलाओं को जल्द से जल्द पुलिस सहायता मिल रही है. 181 पर काॅल कर महिलाएं सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी पाती हैं और इसका लाभ उठा रही है. जिले में अब तक 5964 महिलाओं ने इस हेल्पलाइन नंबरों पर काॅल कर मदद ली है.

यह भीं पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर में लगाया जाएगा सीता एलिया का पत्थर

दुर्घटना या जीवनरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान
अयोध्या पुलिस विभिन्न योजनाओं/सेवाओं के अतिरिक्त 112-यूपी की पीआरवी दुर्घटनाओं मे घायल हुए लोगों के जीवनरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. बीते चार वर्षों के दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल 4439 लोगों को जिले की पीआरवी ने अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया है. आध्योध्या पुलिस की इस उपलब्धि के लिए डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details