अयोध्या: थाना राम जन्मभूमि के एसएचओ द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को लेकर अयोध्या के संत समाज में आक्रोश है. एसएचओ अपनी इस पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एसएचओ के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कथन की निंदा की है.
अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कोतवाल रामकिशन राणा ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि अंधविश्वास एक ऐसी बीमारी है जो गोबर की पूजा करवाती है. एसएचओ अपनी इस पोस्ट को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं. वह राम जन्मभूमि थाने के इंचार्ज हैं.
मीडिया से बात करते आचार्य सत्येंद्र दास. ये भी पढ़ें-इटली से हनीमून मनाकर लौटी कोरोना पॉजिटिव महिला को छिपाने की कोशिश, FIR दर्ज
हाल ही में आरके राणा को राम जन्मभूमि क्षेत्र का कोतवाल नियुक्त किया गया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्ट 12 मार्च को की है. वहीं इस पोस्ट पर आचार्य सत्येन्द्र दास ने का कि इस पोस्ट से समाज को आघात पहुंचा है. आचार्य ने कड़े शब्दों में एसएचओ की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस थाने में उन्हें आमदनी नहीं होती. दूसरे थाने में ट्रांसफर होने के लिए ऐसी विवादित टिप्पणी की जा रही है.
सत्येंद्र दास ने प्रशासन से आरके राणा को सस्पेंड करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर एसएचओ आरके राणा पर कार्रवाई नहीं होती है तो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को बल मिलेगा. ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना जरूरी है.