अयोध्या: राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीघ्र आमंत्रित करने की योजना बना रहा है. ट्रस्ट की दूसरी बैठक में मुख्य रूप से इस विषय पर चर्चा होनी है. वहीं पीएम मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी के प्रमुख संतों में उत्साह है. संतों ने कहा है कि प्रधानमंत्री अपना संकल्प पूरा कर चुके हैं. अब रामनगरी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आतुर है.
रामनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर संत महंत और धर्माचार्य उत्साहित हैं. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है 18 जुलाई को होने वाली बैठक में ट्रस्ट राम मंदिर की आधारशिला के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शीघ्र आमंत्रित करने की योजना बनाई जा रही है. संत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या के संतों की बहुत पहले से ही पीएम मोदी को आधारशिला पर बुलाने की मांग है. राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट जो भी निर्णय लेता है. संत समाज उसका समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि राम नगरी में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं.
मुख्य बैठक से पहले सर्किट हाउस में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बैठक का एजेंडा तय किया. यह एक अनौपचारिक बैठक थी. इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा मौजूद रहे. बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अब राम मंदिर के भूमि पूजन और आधारशिला के आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अंतिम रूप से चर्चा की जाएगी. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि पर राम मंदिर का शिलान्यास संभव है. किसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में लार्सन एंड टूब्रो कंपनी की ओर से नींव को लेकर की जा रही तैयारियां अंतिम दौर में है.