उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आचार्य सत्येंद्र दास बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला स्वागतयोग्य

By

Published : Nov 26, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 7:53 AM IST

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अयोध्या भूमि विवाद मामले में रिव्यू पिटिशन न दाखिल करने के फैसले का आचार्य सत्येंद्र दास ने स्वागत किया है. उनका कहना है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड का फैसला काबिले तारीफ है.

etv bharat
आचार्य सत्येंद्र दास

अयोध्या: सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अयोध्या मामले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल न करने का फैसला लिया है. रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के इस फैसले की सराहना की है. आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने एक कदम आगे बढ़कर इस फैसले पर रिव्यू पिटिशन दायर नहीं करने की बात जो कही है, वह स्वागत योग्य है.

मंदिर बनाने में सरकार न करे देर
उन्होंने आगे कहा कि बाकी लोगों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए, क्योंकि भगवान की जन्मभूमि अयोध्या है. निश्चित तौर पर यहां मंदिर बहुत पहले बन जाना चाहिए था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो सरकार को देर नहीं करनी चाहिए.

आचार्य सत्येंद्र दास ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के फैसला का किया सम्मान.

रिव्यू पिटिशन न दाखिल करने का लिया फैसला
बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से जहां एक तरफ लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मामले पर रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात कहकर नई बहस छेड़ दी है. ऐसे में मंगलवार को लखनऊ में हुई सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है.

जमीन का क्या करना है अगली बैठक में तय करेंगे
सुन्नी वक्फ बोर्ड का कहना है कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. इसके साथ ही रिव्यू पिटिशन दाखिल न करने की बात कही है. इस बैठक में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने तय किया कि हमें जमीन कहां मिलेगी, कैसी होगी और उस जमीन का क्या करना है. इस विषय पर हम अगली बैठक में विचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामले पर रिव्यू पिटीशन देशहित में नहीं: हाजी मुकीम कुरैशी

Last Updated : Nov 27, 2019, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details