उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजीव धवन व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दे रहे हैं ऐसे बयान: आचार्य सतेंद्र दास - व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए दे रहे हैं बयान

अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AIMPLB रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की बात कह रहा है. ऐसे में राजीव धवन ने एक विवादित बयान दिया है. वहीं राजीव धवन के इस बयान पर आचार्य सतेंद्र दास ने आपत्ति जताई है.

etv bharat
राजीव धवन के बयान पर बोले सतेंद्र दास.

By

Published : Nov 27, 2019, 9:51 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरे देश ने स्वीकार किया है. वहीं AIMPLB मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की बात कह रहा है. ऐसे में AIMPLB के वकील राजीव धवन ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़ाई हमेशा हिन्दुओं ने ही की है और मुस्लिम हमेशा से ईमानदार रहा है. राजीव के इस बयान पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि राजीव धवन सिर्फ व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे उन्हें फिर से केस सौंपा जाए और पैसे मिल सकें.

राजीव धवन के बयान पर बोले सतेंद्र दास.

मुगलों ने हिन्दुओं पर किया अत्याचार
अयोध्या भूमि विवाद मामले में AIMPLB के वकील रहे राजीव धवन के आचार्य सतेंद्र दास ने आपत्ति जताई है. आचार्य ने कहा कि राजीव धवन बहुत होशियार हैं, वह एक अच्छे वकील हैं. वह जानते हैं कि हिन्दुओं के ऊपर हमेशा से ही मुगलों ने अत्याचार किया है. सब कुछ जानने के बावजूद भी अगर वह ऐसे बयान दे रहे हैं तो इसके पीछे उनका स्वार्थ छिपा है.

वह चाहते हैं वापस केस उन्हें सौंपा जाए
आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि राजीव ने राम जन्मभूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की पैरवी की थी. उनसे पैसे लिए और केस हार गए. अब AIMPLB मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की बात कह रही है. इसीलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं, ताकि उन्हें फिर से यह केस सौंपा जाए.

राजीव ने हिन्दू पक्ष को किया मजबूत
आचार्य ने बताया कि राजीव ने मामले की पैरवी करने की लिए मुस्लिम पक्ष से पैसे लिए, लेकिन मामले की कार्रवाई के दौरान कोर्ट में नक्शे को फाड़कर हिन्दू पक्ष को मजबूत करने का काम किया है.

फैसले का स्वागत करने की बात से पलटे
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जो लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने की बात पहले कहते थे. आज वो बदलते नजर आ रहे हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मामले में रिव्यू पिटीशन न दाखिल करने की बात कही है. वहीं बुधवार को शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड ने भी इससे किनारा कर लिया. इसके बाद भी AIMPLB रिव्यू पिटीशन दाखिल करने की बात पर अड़ा है.

इसे भी पढ़ें- राजीव के बयान से सहमत हूं, लेकिन रिव्यू पिटिशन न दाखिल करें: इकबाल अंसारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details