उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौच के लिए गई किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार - अयोध्या पुलिस

यूपी के अयोध्या में पुलिस ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने भी आरोपियों की पहचान कर ली है.

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 8:11 PM IST

अयोध्या: जनपद के कोतवाली क्षेत्र रुदौली में एक नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पीड़िता ने सभी आरोपियों को पहचान लिया. इस घटना के वर्कआउट में पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या यह थी कि वारदात में शामिल दोनों अभियुक्त लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. जिसके कारण दोनों को गिरफ्तार करने में पुलिस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

जानकारी देते एसपी.

जानें पूरा मामला
मामला कोतवाली रुदौली क्षेत्र का है. यहां 5 दिन पूर्व गैर समुदाय के दो युवकों ने शौच के लिए गई किशोरी को पकड़ लिया और खेत में उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी जब पीड़िता के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी तहरीर दी. तब पुलिस ने जिले के कूढासादत तिराहा नेशनल हाईवे से दो आरोपी सुहैल उर्फ गुड्डू और वैश उर्फ उवैश को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने स्वीकार की वारदात
घटना के शुरुआती दौर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था और शक के आधार पर जिस युवक की तलाश पुलिस ने शुरू की, वह युवक गाजियाबाद में रहता हुआ पाया गया था. जिसके कारण शुरू में पुलिस भी इस घटना को संदेह की नजर से देख रही थी लेकिन, गहनता से जांच के बाद जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पीड़िता ने भी दोनों की शिनाख्त कर ली है. जिससे इस शर्मनाक वारदात से पर्दा उठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details